
#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
मेघालय में आज श्री बिजासन माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया, जिसमें स्थानीय भक्तों सहित पड़ोसी राज्य गुजरात एवं राजस्थान के भक्तजन भी सम्मिलित हुए। संध्या आरती के पश्चात् भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तजनों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों की मानता पूर्व होने से दिन प्रतिदिन भक्तों की संख्या में यहां बढ़ोत्तरी हो रही है। मंदिर के पुजारी कनकमल जी हठीला ने माता रानी की आरती की एवम् बताया कि मंदिर में प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता हैं।