
#Jhabuahulchul
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
मालवा प्रांत का व्यवसायी संघ शिक्षा वर्ग पहली बार झाबुआ जिले के पेटलावद में आयोजित किया जा रहा है। यह वर्ग 17 मई से 2 जून तक स्थानीय सीएम राइज स्कूल में चलेगा। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन की शुरुआत शुक्रवार 9 मई को विधिवत भूमिपूजन और ध्वज स्थापना के साथ हुई।
कार्यक्रम में विभाग संघचालक तेजराम जी माँगरोदा और विभाग सहकार्यवाह आकाश चौहान ने पूजन संपन्न करवाया। वैदिक मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना कर ध्वज स्थापित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ता, नगर के गणमान्य नागरिक और मातृशक्ति उपस्थित रही। सभी ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
भूमिपूजन के बाद आयोजित बैठक में आकाश चौहान ने बताया कि यह पेटलावद के लिए गर्व का विषय है कि संघ शिक्षा वर्ग जैसा संस्कारशील आयोजन यहां हो रहा है। उन्होंने वर्ग की संपूर्ण कार्ययोजना साझा करते हुए 27 विभागों में कार्यरत कार्यकर्ताओं के दायित्वों का परिचय भी कराया।
विभाग संघचालक तेजराम जी ने कहा कि संघ शिक्षा वर्ग केवल ज्ञान नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों और कर्तव्य भावना को जाग्रत करने का स्थान है। यहां शिक्षक और शिक्षार्थी दोनों समान रूप से परिश्रम कर प्रेरणा प्राप्त करते हैं। यह वर्ग मातृभूमि के प्रति समर्पण और सेवा के संस्कारों को मजबूत करता है।
कार्यक्रम के सफल संचालन के साथ अब सीएम राइज स्कूल में शिक्षा वर्ग की व्यापक तैयारियाँ अंतिम चरण मे हे।