मेघनगर
पांच दिवसीय नवग्रह श्री शनि देव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ..!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
सैकड़ो मातृशक्ति एवं कन्याओं की उपस्थिति में स्थानीय विश्वकर्मा मंदिर से प्राचीन मेघेश्वर महादेव मंदिर तक विशाल कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय श्री शनि देव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा के मार्ग में जगह-जगह नगर वासियों द्वारा कलश यात्रा का स्वागत किया गया शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई । पंच कुंडिय यज्ञ हवन के साथ में आगामी 27 मई को पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन पूर्णाहुति एवं भोजन प्रसादी के साथ में किया जाएगा। उज्जैन एवं मेघनगर के आचार्य पंडित श्री आयुष जी द्वारा हवन संपन्न कराया जा रहा है।