झाबुआ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 23 मई को झाबुआ पधारेंगे…!

#Jhabuahulchul
झाबुआ डेस्क। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 23 मई को सुबह उज्जैन से झाबुआ गोपालपुरा हवाईपट्टी आयेंगे। इसके उपरांत गोपालपुरा हवाईपट्टी से तहसील राणापुर के ग्राम दोतड़ में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। तद्पश्चात गोपालपुरा हवाईपट्टी से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।