कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खवासा में 11वीं की परीक्षा में गड़बड़ी मामला,,,झाबुआ हलचल की खबर पर इंदौर आयुक्त ने किया कारण बताओ सूचना पत्र जारी..!

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार
कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खवासा की छात्राओं के 11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में भारी अनियमितताओं का मामला सामने आया था ,जिस संबंध में झाबुआ जिले के विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल झाबुआ हलचल पर प्रकाशित एक खबर का संज्ञान लेते हुए जनजातीय कार्य विभाग ने जांच के आदेश दिए थे। जांच में पुष्टि हुई है कि विद्यालय ने पहले छात्रों को उतीर्ण घोषित किया, बाद में परिणाम में सुधार कर ऑनलाइन पोर्टल पर अनुउत्तीर्ण दिखा दिया गया।
झाबुआ हलचल न्यूज पोर्टल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, खबर छपी थी कि विद्यालय ने पहले छात्राओं को पास कर दिया। लेकिन बाद में अचानक सभी छात्राओं को फैल कर दिया गया। और भविष्य बर्बाद होने की बात कही। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने झाबुआ द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी थांदला से जांच कराई गई।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट के अनुसार, लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार कक्षा 11वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम दिनांक 11 मार्च 2025 को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किए गए थे। विद्यालय द्वारा कक्षा 11वीं के छात्राओं का परिणाम अपलोड किया गया, जिसमें 15 से अधिक छात्राओं को फेल घोषित कर दिया गया था। बाद में प्राचार्य द्वारा मूल अंकतालिका से ऑनलाइन पोर्टल में अंकों में मिलान कर परीक्षा परिणाम में सुधार कर सभी छात्राओं को अनुउत्तीर्ण कर दिया गया।
विभागीय रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि इस प्रक्रिया में वरिष्ठ कार्यालय को कोई सूचना नहीं दी गई, और निर्देशों की अवहेलना की गई ,जनजातीय कार्य विभाग ने इसे सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन मानते हुए प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
विभाग ने कहा है कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही पुनः न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए और विद्यालयीन कार्यों की संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित प्रभारी की होगी।