
#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। खाद बीज दवाई विक्रेता संघ तहसील पेटलावद का सम्मेलन होटल मारुति पर आयोजित किया गया। सम्मेलन में सभी विक्रेता बंधुओ ने शामिल होकर व्यापार संबंधी सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उसके बाद नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से
अध्यक्ष राजेश पुरुषोत्तमजी पाटीदार बावड़ी को बनाया गया।
जानकारी के अनुसार बैठक में सर्वानुमति से उपाध्यक्ष राकेश बंबोरी सारंगी, अशोक लोदावरा बामनिया, रितेश अग्रवाल झकनावदा ,विपिन भटेवरा रायपुरिया, नितेश जैन पेटलावद, सचिव कैलाश चोयल रूपगढ़ को नियुक्त किया गया । इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष श्री पाटीदार ने सभी व्यापारी को शपथ दिलाई गई की खरीफ सीजन आने वाली है कोई भी व्यापारी नकली या हल्की क्वालिटी के खाद् बीज दवाई का विक्रय नहीं करेंगे एवं सिर्फ अच्छे बीजों का ही विक्रय करेंगे एवं किसानों को उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाएंगे।
इनकी मौजूदगी रही:
सम्मेलन में निवर्तमान अध्यक्ष धर्मराज पाटीदार , रितेश निमजा, मुकेश मंडलोई, रजनीश पटवा, अनुपम भंडारी, नरेंद्र कोठारी झकनावदा, नरेंद्र पाटीदार सारंगी ,प्रवीण मेलिवार, अभय पालरेचा, उमेश श्रीमाल सहित तहसील भर के व्यापारी मौजूद रहे।