
#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार
क्षेत्रीय विद्युत वितरण केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार दिनांक 03 मई 2025 को खवासा, बामनिया एवं करवड़ में विद्युत प्रदाय दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक बाधित रहेगा। यह बाधा आवश्यक विद्युत रख रखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते रहेगी।
विभाग ने बताया कि कार्य के अनुसार विद्युत बंदी का समय कम या अधिक भी हो सकता है। ऐसे में नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने आवश्यक कार्य समय रहते पूर्ण कर लें एवं असुविधा से बचें।