झाबुआ
जिला जेल में दो दिवसीय हनुमान कथा का भव्य शुभारंभ,,कथा के प्रथम दिवस हनुमान जी के जन्म प्रसंग के बारे में बताया..!

राम आयेंगे तो अंगना,,,सजाऊंगी की धुन पर कैदियों ने खूब आनंद लिया..!
#Jhabuahulchul
आनंदीलाल सिसोदिया की रिपोर्ट
कथा के दौरान बालाजी धाम गढ़ावदिया के परम उपासक पंडित श्री श्रीधर बैरागी ने कैदियों को शपथ दिलाई की सभी नशा का त्याग कर, किसी भी प्रकार का अपराध नहीं करेंगे और अपना लक्ष्य निर्धारित कर अपने माता पिता का नाम रोशन करेंगे।
साथ ही सर्वप्रथम जेल अधीक्षक द्वारा एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के सदस्यों द्वारा गुरुजी का सम्मान माला पहनकर किया गया।