
#Jhabuahulchul
झाबुआ@आयुष पाटीदार
झाबुआ बायपास पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक निजी यात्री बस झाबुआ शहर की ओर मुड़ रही थी, तभी तेज रफ्तार में आ रही इको कार अनियंत्रित होकर सीधे बस में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को बुलाया, जिसके माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।