
#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
देर रात इंदौर से अहमदाबाद जा रही एक स्लीपर बस सारंगी के समीप ग्राम पत्थरपाड़ा के पास असंतुलित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए पेटलावद सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि बस में 30 से अधिक लोग सवार थे।
बस की गति तेज तेज थी और मोड़ पर ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस सड़क से उतरकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।