बकरिया चराने गए चार बच्चे तालाब में डूबे,,तालाब के गहरे पानी में डूबने से एक बच्ची की हुई मौत…!

#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
झाबुआ जिले के ग्राम पंचायत बोलासा के ग्राम कानाकुंवा का है जहां चार बच्चे बकरियां चराने के लिए पहाड़ी क्षेत्र में गए हुए थे जहां चारो बच्चे वालडा वाला तालाब में नहाने के लिए गए थे कि वहां पानी गहरा होने से चारों बच्चे पानी में डूबने लगे और चीखने लगे तो दूर खड़े ईश्वर पिता मांगू वाखला ने उक्त घटना देख पानी में डुबकी लगाई व चार में से तीन बच्चों को ईश्वर ने जिंदा बाहर निकाला व एक बच्ची कुमारी लक्ष्मी उम्र 9 वर्ष तालाब का पानी गहरा होने से उसकी अन्दर ही डूब कर मृत्यु हो गई। जिसके बाद महेश मुनिया ने झकनावदा चौकी प्रभारी विनोद कुमार सोलंकी को फोन पर इसकी सूचना दी जिसके बाद प्रधान आरक्षक अविनाश निशाद मौके पर पहुंचे बाद मृतक लक्ष्मी को उसके पिता महेश मुनिया लक्ष्मी मुनिया के शव को लेकर पेटलावद अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले गए। पुलिस मौके पर पहुंची जांच में जुटी।