Uncategorized
बालाजी धाम गढ़ावदिया के पंडित श्री श्रीधर बैरागी का हुवा सम्मान।
बालाजी धाम गढ़ावदिया के परम उपासक पंडित श्री श्रीधर बैरागी का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ओर महिला बाल विकास मुंबई के द्वारा राष्ट्रीय संत गौरव रत्न पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया,जिससे भक्तों में काफी हर्ष दिखा साथ ही बधाई दी।