
#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
थांदला थाने की खवासा चौकी अंतर्गत ढोलखरा तालाब में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। यह घटना ढोलखरा तालाब के पास हुई, जहां बिजली तालाब किनारे बनी एक अस्थायी झोपड़ी पर गिरी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, झोपड़ी में बैठे सभी व्यक्ति खरगोन जिले के निवासी हैं, जो ढोलखरा तालाब में मछली पकड़ने का ठेका लेकर कार्य कर रहे थे। अचानक हुई इस प्राकृतिक आपदा में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को उपचार हेतु रवाना किया। खवासा पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।