खवासा में पानी की भीषण किल्लत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,,मुख्य सड़क पर दिया धरना,,वरिष्ठ अधिकारियों की अनुपस्थिति से ग्रामीणों में और बढ़ा आक्रोश, महिलाएं भी सड़क पर उतरीं…!

#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
थांदला जनपद पंचायत अंतर्गत खवासा गांव में लंबे समय से चल रही पेयजल समस्या ने आखिरकार ग्रामीणों के सब्र का बांध तोड़ दिया। शनिवार सुबह गांव के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर मुख्य मार्ग पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।
धरना सुबह करीब 11 बजे से शुरू हुआ, जब गांव के अलग-अलग मोहल्लों से लोग इकट्ठा होकर मेन रोड पर पहुंचे। देखते ही देखते प्रदर्शन स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। महिलाएं, बुजुर्ग, युवा व बच्चों सहित सभी वर्गों के लोगों ने नर्मदा का जल लाना होगा खवासा को बचाना होगा जैसे नारे लगाए।
वरिष्ठ अधिकारियों के आने की मांग पर अड़े ग्रामीण धरने पर बैठे लोगों की मांग थी कि जब तक कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचेगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। कई बार फोन करने के बावजूद न तो कोई अधिकारी आया और न ही प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब मिला।
धूप में घंटों इंतजार, लेकिन कोई समाधान नहीं धरने पर बैठे लोगों ने तेज धूप और गर्मी की परवाह किए बिना घंटों तक सड़क पर डटे रहे।
आंदोलन और तेज करने की चेतावनी
ग्रामीणों का कहना है अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह केवल खवासा की नहीं, बल्कि क्षेत्र के अन्य गांवों की भी समस्या है और प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना होगा।
लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई।