35 वर्षों की सेवाओं के बाद मांगीलाल राठौड़ को भावभीनी विदाई,,विभाग में छाई भावुकता की लहर..!

#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
लोक निर्माण विभाग, पेटलावद निवासी बावड़ी के ड्राइवर के पद पर 35 वर्षों तक समर्पित सेवा देने वाले श्री मांगीलाल राठौड़ को 30 मई को सेवानिवृत्त होने के अवसर पर एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, परिजनों एवं ग्रामीणजनों ने उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।
समारोह की शुरुआत मांगीलाल राठौड़ के सेवा कार्यों की संक्षिप्त प्रस्तुति से हुई, जिसमें उनके विभागीय योगदान, समय की पाबंदी, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। वरिष्ठ अभियंता ने कहा कि “श्री राठौड़ न केवल विभाग के एक जिम्मेदार कर्मचारी रहे हैं, बल्कि उन्होंने हमेशा अपने शांत स्वभाव और सहयोगी दृष्टिकोण से सभी का दिल जीता है। उनकी कमी हमेशा खलेगी।”
विदाई समारोह के दौरान राठौड़ जी को विभाग की ओर से शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनके परिजन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कुछ पल इतने भावुक हो गए कि उपस्थित जनों की आंखें भी नम हो उठीं।
अपने विदाई संबोधन में मांगीलाल राठौड़ ने कहा, “यह 35 वर्षों की सेवा यात्रा मेरे लिए एक सम्मान और गर्व की बात रही है। इस दौरान मुझे जो सहयोग मिला, वह अविस्मरणीय है। अब मैं अपने परिवार को समय दूंगा और सामाजिक कार्यों में योगदान देने का प्रयास करूंगा।”
समारोह के अंत में सहकर्मियों ने उन्हें सजे-धजे वाहन में उनके निवास स्थान तक पहुंचाया। जब गाड़ी रवाना हुई तो वह दृश्य अत्यंत भावुक कर देने वाला था। सभी की आंखों में सम्मान और स्नेह के आंसू थे। यह विदाई महज एक औपचारिकता नहीं, बल्कि वर्षों के जुड़ाव, रिश्तों और भावनाओं का प्रतीक बन गई।
इस मौके पर विभाग के अन्य अधिकारीगण, कर्मचारी, परिजन और मित्रगण उपस्थित रहे।