बामनिया
भैंस की करंट लगने से मौत, पशुपालक ने ग्राम पंचायत पर लगाया लापरवाही का आरोप..!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया के मेला ग्राउंड में आज एक भैंस की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई। यह घटना बामनिया में पानी सप्लाई होता है। उसी ग्रीट के पास की घटना बताई जा रही है। पशुपालक भुन्डा रालु गरवाल ने बताया हमने ग्राम पंचायत को कई बार बोल चुके थे। यहां पर खुले वायर ना छोड़े ओर केबल को ठीक किया जाए। उसके बावजूद भी जिम्मेदारों के द्वारा लापरवाही बरती गई। नतीजन आज भैंस लापरवाही की चपेट में आ गई।