
#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
जिला प्रशासन के आदेश अनुसार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लोगों को आयुष्मान कार्ड के तहत बीमार होने पर शासन की योजना के अनुसार फ्री इलाज मिले इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर घर जाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं आयुष्मान कार्ड बनाने में कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की कमी के कारण परेशान होना पड़ रहा है साथ ही कई लोगों की के वाई सी नहीं होने के कारण भी लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। संवाददाता से चर्चा करते हुए बैगनबड़ी सीएचओ अरुण बैरागी ने बताया आयुष्मान कार्ड बनाने में सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रामीण क्षेत्र में नेट वर्क नहीं मिलने के कारण परेशानी आ रही है फिर भी हमारी कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के आयुष्मान कार्ड बन जाए एवं उनको शासन की योजना का लाभ मिले। आयुष्मान कार्ड बनाते वक्त सेक्टर सुपरवाइजर जगदीश गरवाल सीएचओ अरुण बैरागी, ए एन एम निशा बंसल , आशा सहयोगी सीता मालीवाड़ , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।