
#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
कहते हैं जुनून हो तो हर बाधा छोटी लगती है। ऐसा ही नजारा खवासा में देखने को मिला, जहां आंधी-तूफान से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ क्रिकेट मैदान एक बार फिर खिलाड़ियों की मेहनत से संवरकर खेल प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। फेमस क्रिकेट क्लब खवासा के तत्वावधान में आयोजित खवासा प्रीमियम लीग (KPL) नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह है।
5 मई की रात को आए तेज तूफान ने खवासा स्टेडियम में तबाही मचा दी थी। मैदान में लगे ऊंचे लाइट पोल गिर गए थे और पूरे आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। टूर्नामेंट को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था, लेकिन उम्मीद के विपरीत, खिलाड़ियों और आयोजकों की मेहनत रंग लाई। महज कुछ ही दिनों में मैदान को फिर से सुसज्जित कर टूर्नामेंट के लिए तैयार कर दिया गया — जैसे किसी शादी से पहले दुल्हन को सजाया जाता है।
टूर्नामेंट की शुरुआत 10 मई को हनुमान चालीसा पाठ के साथ उद्घाटन हुआ। जिसमें प्रथम मुकाबला पृथ्वी ब्लास्टर और छवि 11 के बीच खेला गया, जिसमें पृथ्वी ब्लास्टर ने जीत दर्ज कर दर्शकों में रोमांच भर दिया। टूर्नामेंट 17 मई तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन 4 मुकाबले खेले जाएंगे।
प्रतिभागी टीमें:
1. R.C.K खवासा (सचिन चोपड़ा, आशीष कोठरी)
2. भगत स्पोर्ट बामनिया (भगत मुनिया)
3. गुरुकृपा 11 (रवि वागरेचा, संदीप वागरेचा)
4. छवि 11 (राघवेंद्र चुंडावत, सुरेश लोहार, जयेश पाटीदार, अक्षय चौहान)
5. पृथ्वी ब्लास्टर (परमवीर मुनिया)
6. थाला एक्सप्रेस घुघरी (विनय शर्मा)
7. रेहान 11 (नईम शेख)
8. युवराज 11 (ब्रज भूषण सिंह परिहार)
आकर्षक पुरस्कार:
प्रथम पुरस्कार: ₹51,000
द्वितीय पुरस्कार: ₹31,000
तृतीय पुरस्कार: ₹21,000
चतुर्थ पुरस्कार: ₹11,000
इसके अतिरिक्त, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर व फील्डर को भी विशेष सम्मान दिया जाएगा।
सेवा भाव का भी परिचय: आठ दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए भोजन की टिफिन व्यवस्था मकोडिया ग्राम के सरपंच भूरसिंह भूरिया द्वारा की गई है, जो आयोजन को और भी सराहनीय बनाता है।
KPL टूर्नामेंट न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि खेल भावना, सामूहिक सहयोग और स्थानीय सहभागिता का भी आदर्श उदाहरण बन गया है।