
#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
ग्राम रायपुरिया में 4 मई से 10 मई तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां इन दिनों पूरे जोश और श्रद्धा के साथ की जा रही हैं। पूरे गांव में धार्मिक उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। भगवा ध्वजों से गांव की गलियां और मकान सज चुके हैं।
विशाल कलश यात्रा का आयोजन
कथा की शुरुआत से एक दिन पहले, 4 मई की सुबह एक विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा राम मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर कथा स्थल स्वास्तिक मैरिज गार्डन तक जाएगी। इसमें सैकड़ों महिलाएं कलश सिर पर रखकर सहभागी होंगी, वहीं पुरुष श्रद्धालु मोटरसाइकिलों पर भगवा ध्वज लेकर यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे।
साध्वी ममता पाठक का स्वागत समारोह
आज शाम को कथा वाचिका साध्वी ममता पाठक जी का गांव में प्रथम आगमन हुआ, जिसके उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। उनका स्वागत गांव के मुख्य मार्ग पर ऐतिहासिक और पारंपरिक तरीके से किया गया। स्थानीय जनसमुदाय ने फूलों की वर्षा और मंगल गीतों के साथ उनका अभिनंदन किया।
ग्रामवासियों द्वारा आयोजन
यह संपूर्ण आयोजन ग्रामवासियों के सहयोग और समर्पण से किया जा रहा है। श्रद्धालुओं और आयोजन समिति के सदस्य इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में जी-जान से जुटे हुए हैं।
गांव वासियों ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से गांव में धार्मिक चेतना जागृत होगी और सामाजिक समरसता को भी बल मिलेगा।