
#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
श्री लक्ष्मी नारायण भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कों लेकर प्रतिदिन पंच कुंडी यज्ञ के साथ कई धार्मिक आयोजन हो रहे है शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थी इस कलश शोभायात्रा में नगर के साथ ही खवासा, बामनिया , कोदली, करवड , गंगाखेड़ी, पर वलिया ,रायपुरिया, पेटलावद के हजारों भक्तों ने भाग लिया।
शोभायात्रा में महिलाएं पुरुष बच्चे भजनों की धुन पर नृत्य करते हुए चल रहे थे कलश यात्रा का पूरे नगर में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया नगर में जहां-जहां से कलश यात्रा निकली उस जगह पर महिलाएं रथ के आगे झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करते हुए चल रही थी पानी के फुहारे से रोड को साफ करते हुए कलश यात्रा आगे बढ़ रही थी।
कलश शोभा यात्रा का स्वागत पूरे नगर में घर-घर के साथ इमली चौक कान्हा जी मंदिर पर बसेर परिवार, सदर बाजार राजवाड़ा पर व्यापारी संगठन द्वारा पुष्प वर्षा कर एवं ठंडा पिलाकर कलश यात्रा का स्वागत किया।
4 मई रविवार यज्ञ पुरना हुती मूर्ति स्थापना के साथ महाप्रसाद दी में विशाल भंडारे का आयोजन रहेगा इस भव्य आयोजन को लेकर लक्ष्मी नारायण मंदिर निर्माण समिति ने सारंगी नगर एवं आसपास के क्षेत्रों के भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर महा प्रसादी एवं महा आरती का लाभ लेने का निवेदन किया है।