
#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
अभी कुछ देर पहले नगर के बस स्टेंड पर चार पहिया वाहन क्रमांक RJ 03CA3070 इंडिगो CS तेज़ रफ्तार में अनियंत्रित होकर एक महिला और पुरुष को चपेट में लेते हुए प्रकाश राठौड़ एवं ऋषभ कोठड़िया की दुकान में जा घुसी, वहां पर उनकी मोटरसाइकिले एवं पीने के पानी वाटर कुलर को चकनाचूर कर दिया व बाहर बनी दीवार को तोड़ कर दुकान के अंदर जा घुसी ।
बस स्टैंड पर प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने देखा और कहा कि कार इतनी तेज रफ्तार से थी, गनीमत यह रही कि किसी की जान नहीं गई और कोई जनहानि नहीं हुई।
कार की टक्कर से गंभीर घायल होने आने वाले महिला पुरुष को नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अन्य जगह रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया एवं आगे की कार्रवाई जारी रखी ।
इनका कहना है
दुकानदार ऋषभ कोटडिया एवं प्रकाश राठौड़ का कहना है कि गाड़ी की स्पीड बहुत तेज थी ओर अनियंत्रित होकर हमारी दुकान में जा घुसी जहां पर हमारी निजी गाड़ियां एवं वाटर कुलर और दुकान के बाहर बने हुवे ओटलें को तोड़ कर लगी स्टील रेलिंग तहस नहस कर दी गई हमारा कम से कम 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ। ओर हमारी किस्मत अच्छी की कोई जनहानि नहीं हुई।