
#Jhabuahulchul
झाबुआ डेस्क। जिले के रायपुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोलासा घाट पर एक तूफान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने सिविल अस्पताल पेटलावद में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में सात अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी यात्री धार जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया।