
#Jhabuahulchul
झाबुआ/खवासा। थांदला थाना क्षेत्र के ग्राम खवासा से बड़ी खबर सामने आई रही हे, बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
घटना के बाद ग्रामवासियों में भारी आक्रोश है। आक्रोशित भीड़ ने खवासा चौकी का घेराव कर दिया और रतलाम-थांदला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लोग जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर बुलाने और उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि चौकी पर कोई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं है। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के चलते थाना प्रभारी बृजेश मालवीय पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बृजेश मालवीय के कार्यकाल में अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हुई है और अपराधियों पर नियंत्रण पूरी तरह से ढीला पड़ गया है।
स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचने का प्रयास कर रहा है। खबर लिखे जाने तक तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था।