
#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
संगत संस्था झाबुआ द्वारा गुरुवार को सारंगी के बाछीखेड़ा गांव में मातृत्व मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया इस अवसर पर नाटक के माध्यम से आमजन को बताया गया कि गर्भावस्था के दौरान व प्रसव के बाद मानसिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि मां और जन्म लेने वाला शिशु दोनों मानसिक रूप से स्वस्थ रहे इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक की सारी टीम और संगत संस्था से जिला समन्वयक विनीता पवार, सुपरवाइजर अभय खानविलकर, कृतिका पवार, आशा कार्यकर्ता श्यामा खड़िया व सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।