
#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर रविवार को नगर के नीम चौक स्थित पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया गया | मध्याह्न में दोपहर 12:00 बजे 501दीप प्रज्वलित कर अमृत अभिजीत मुहूर्त में पुजारी पंडित देवेंद्र वैरागी के द्वारा जन्म महाआरती उतारी गई , प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर नगर के सैकड़ों लोगों ने मंदिर पहुंच कर जय जय सीया राम, जय जय श्री राम के जयघोष लगाकर पुरूषोत्तम भगवान श्री राम मूंछ वाले के दर्शन कर महाआरती में सम्मिलित होकर महाप्रसादी ग्रहण की । इस सनातन पर्व भगवान श्री राम जन्मोत्सव को बड़े उत्साह उमंग के साथ मनाया गया।