
#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
अंचल के बरवेट नगर के प्राचीन शंकर मंदिर की पावन धरा पर श्री राम मंदिर प्रांगण में आज से तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरा की कथा का शुभारंभ होगा। करने वाला सावरिया, कराने वाला सावरिया समिति द्वारा करवाए जा रहे नानी बाई का मायरा कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को रात्रि 8 बजे प्रारम्भ होगा। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि नानी बाई का मायरा तीन दिन तक रात्रि में आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर रतलाम के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित अनिरुद्ध मुरारी तीन दिनों तक रात्रि आठ बजे से 11 बजे तक श्री कृष्ण भक्त नरसी मेहता के जीवन चरित्र पर आधारित नानी बाई रो मायरों की कथा का श्रवण करवाएंगे। इस अवसर पर क्षेत्र की सभी धर्मप्रेमी जनता से मायरा कथा में उपस्थित होने की अपील की है।