
#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
मानव सेवा के क्षेत्र में सदैव सक्रियता से कार्य करने वाली संस्था रोटरी क्लब अपना मेघनगर में आज एक और स्थाई प्रकल्प ओर चालू किया। नगर मे चलित डेड बॉडी फ्रीजर की आवश्यकता थी वह रोटरी के माध्यम थांदला नगर परिषद सीएमओ कमलेश जी जायसवाल ने स्व. हिमानी जयसवाल की स्मृति में एवं जसवीर सिंह सोडी ने स्व. श्रीमती जसवंत कोर की स्मृति में जयसवाल परिवार एवं सोढ़ी परिवार के द्वारा सीबीएमओ विनोद जी नायक की उपस्थिति में को दोनो दानदाताओं के द्वारा रोटरी क्लब अपना के भरत मिस्त्री, डॉ किशोर नायक, मांगीलाल को डेड बॉडी फ्रीजर आज दिनांक 27 अप्रैल भेंट किया इस अवसर पर उपस्थित जसवीर सिंह सोढ़ी ने कहा कि में रोटरी की सेवाओं नजदीक से देखा है एक बार मुझे जब उनकी सेवा प्राप्त करने का मौका मिला मैं उनकी सेवा से अभी भूत हुआ और उसी दिन से मैं सोच लिया था कि रोटरी मेरी मुझे कभी मदद करने का अवसर मिलेगा तुम्हें जरूर करूंगा और वह मेरी इच्छा आज पूरी हुई मैं लॉटरी क्लब के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और हमेशा ही इसी तरह से सेवा के कार्य करती रहें और आगे भी कभी ऐसा कोई अवसर हो और मेरी कोई मदद की आवश्यकता होगी तो मैं जरूर करूंगा थांदला नगर परिषद के सीएमओ श्री कमलेश जी जायसवाल जी कहां कि रोटरी क्लब अपना मेघनगर के उपकरण बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध है और उसका उपयोग काफी लोग करते हैं मुझे भी मेरे परिवार के लिए किसी उपकरण की आवश्यकता पड़ी मैंने आपसे संपर्क किया और तुरंत मुझे उपलब्ध करवाया उपकरण जिस में प्रेरित हुआ और मन की इच्छा जाहिर करते हुए कहा था कि यदि किसी भी उपकरण के लिए कोई मदद की आवश्यकता हो तो मुझे बताना मुझे आप श्री ने बताया और मैं तुरंत स्वीकृति दी और आज चलित डेड बॉडी फ्रीजर का लोकार्पण हुआ यह नगर के लिए बहु उपयोगी वास्तु होगी। रोटरी क्लब अपना के संस्थापक अध्यक्ष भारत मिस्त्री ने यहां के बहुत-बहुत से लोग बाहर काम पर जाते हैं ओर ओर ऐसे में यहां किसी की मृत्यु हो जाती हे ओर बाहर काम करने गए परिवार के लोगों के इंतजार में अंतिम संस्कार में देरी हो उस समय यह फ्रिजर की कमी महसूस होती थी जो जयसवाल परिवार एवं सोडी परिवार ने इस कमी की पुर्ती की उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टर किशोर जी नायक ने बताया कि इसका उपयोग आज ही होगा प्रजापत समाज के शैतान प्रजापत साइन चौराहा जिनकी पत्नी की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई और अंतिम संस्कार कल होना है तो इसका उपयोग आज से ही चालू हो जाएगा अंत में रोटरी क्लब अपना के आगामी अध्यक्ष गोविंद सिंह जी उपस्थित जन का आभार व्यक्त किया ओर जयसवाल परिवार एवं सोडी परिवार का रोटरी क्लब अपना की ओर आभार व्यक्त किया।