
#Jhabuahulchul
झाबुआ डेस्क। खवासा क्षेत्र में बीती रात एक व्यापारी जीतू गेहलोत पर अज्ञात कारणों के चलते जानलेवा हमला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ अज्ञात हमलावरों ने व्यापारी पर गंभीर वार किए। घटना की सूचना मिलने पर परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में व्यापारी को दाहोद रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे 50 टांके लगाए। फिलहाल व्यापारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना से क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल है।