
#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
लायंस क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन कल शानदार फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। प्रतियोगिता में आसपास की आठ टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मुकाबले में भूमा इलेवन ने अरहा इलेवन को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। अरहा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन पूरी टीम निर्धारित 10 ओवर में केवल 97 रन ही बना सकी। जवाब में भूमा इलेवन ने 8 ओवर में ही 98 रन बनाकर मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया। दूधिया रोशनी में खेले गए इस मुकाबले में चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिली, और मैदान पर भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही।
पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम पुरस्कार के तौर पर 51,000 रुपये दिनेश सोलंकी की ओर से प्रदान किए गए। द्वितीय पुरस्कार के तहत ग्राम पंचायत द्वारा 41,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार के रूप में कैलाश विजयवर्गीय फ्रेंड्स क्लब के विनय पाटीदार द्वारा 31,000 रुपये, तथा चतुर्थ पुरस्कार के रूप में स्वर्गीय गिरधारीलाल जी देवड़ा की स्मृति में उनके पुत्र भेरूसिंह देवड़ा और विक्रम सिंह देवड़ा द्वारा 15,000 रुपये प्रदान किए गए।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में गांव के स्थानिक खिलाड़ियों और युवाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। भूमा इलेवन के कप्तान रोहित डामोर ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि “यह मुकाबला हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन खिलाड़ियों की मेहनत से हम विजेता बन पाए।” वहीं उपविजेता अरहा इलेवन के कप्तान सचिन पीपाड़ा ने कहा, “हमारी टीम ने भी पूरी मेहनत की, लेकिन आगे और अधिक तैयारी कर अगली बार ट्रॉफी जीतने का प्रयास करेंगे। हार-जीत खेल का हिस्सा है, इससे हमें सीखने को मिलता है।”
छोटे गांवों से भी बड़े खिलाड़ी निकलते हैं, यह बात रायपुरिया प्रीमियर लीग ने एक बार फिर साबित कर दी है।