Uncategorized
बालाजी धाम गढ़ावदिया मे दो दिवसीय श्रीराधा रसामृत कथा का भव्य आयोजन।

परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री श्रीधर बैरागी के आशीर्वाद से श्री बालाजी धाम पर कथा प्रवक्ता सुश्री वैष्णवी भट्ट के मुखारबिंद से दो दिवसीय कथा का आयोजन किया जा रहा हे, जिसमें श्री राधा रसामृत का रसपान कराया जाएगा कथा आयोजन को लेकर नगर व आसपास क्षेत्रो में भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा हे।