
#Jhabuahulchul
झाबुआ डेस्क। पूरा मामला झाबुआ जिले की कन्या स्कूल खवासा का है जहां कन्या हाई स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आई है, जहां 11 वीं कक्षा की छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने पर छात्राएं नोटिस बोर्ड पर अपना रिजल्ट देखकर खुशी से झूम उठी थीं, लेकिन लगभग एक महीने बाद स्कूल प्रशासन ने उन्हें फेल करार दे दिया।
छात्राओं ने बताया कि पहले उन्हें पास दिखाया गया था, लेकिन अब स्कूल प्रबंधन का कहना है कि रिजल्ट में गड़बड़ी के कारण पहले कुछ अंक अतिरिक्त जुड़ गए थे, जिसके चलते वे पास हो गई थीं। अब ‘सुधारित’ परिणाम के अनुसार, छात्राओं को फेल घोषित कर दिया गया है।
जब इस पूरे मामले को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्राचार्य से जानकारी मांगी, तो प्राचार्य ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि “इसमें हमारी कोई गलती नहीं है। परिणाम तैयार करने का काम उच्च स्तर से होता है। संभवतः तकनीकी त्रुटि के कारण पहले कुछ अतिरिक्त अंक जुड़ गए होंगे।”
छात्राओं और उनके परिजनों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और छात्राओं के भविष्य को सुरक्षित किया जाए।