
#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
बुधवार को झाबुआ जिले के ग्राम रन्नी से लापता हुए 6 मासूम बच्चों को पुलिस ने सकुशल ढूंढ निकाला है। ये बच्चे भेरूगढ़ रेलवे स्टेशन के पास ग्राम रामगढ़ में मिले हैं। बच्चों की बरामदगी की खबर से क्षेत्र में राहत और खुशी की लहर दौड़ गई है।
बुधवार सुबह ये सभी बच्चे कंडे बिनने निकले थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे, जिससे गांव में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलने पर चौकी खवासा (थाना थांदला) की पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और एसडीओपी थांदला के निर्देशन में खोजबीन शुरू की गई थी।
लापता हुए बच्चों की सूची इस प्रकार थी:
1. अंतिम पिता भूरालाल चरपोटा, उम्र 8 वर्ष
2. राधिका पिता भूरालाल चरपोटा, उम्र 3 वर्ष
3. अंतिम पिता देवू चरपोटा, उम्र 5 वर्ष
4. अंशु पिता देवू चरपोटा, उम्र 3 वर्ष
5. रोशनी पिता बंटी चरपोटा, उम्र 8 वर्ष
6. आयुष पिता पप्पू भाबर, उम्र 4 वर्ष – निवासी कुंडाल
पुलिस की तत्परता और स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्चे सुरक्षित मिल गए। इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार व्यक्त किया।
बताया जा रहा है कि सभी बच्चों को खवासा चौकी लाया गया है