
#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान जी जन्मोत्सव खेड़ापति हनुमान जी मंदिर में विराजित अति प्राचीन मूर्ति का चोला श्रृंगार कर पूजा अर्चना के बाद अखंड रामायण पाठ के बाद हुआ समापन शनिवार ठीक 12:00 बजे बच्चों ने केक काटकर भगवान का जन्मदिन मनाया उसके बाद महा आरती उतारी गई जिसमें नगर के सभी भक्तों ने दर्शन लाभ लेकर भगवान के जयकारे लगाए। इस भव्य आयोजन को नगर के सभी भक्तों एवं श्री गणेश सुंदरकांड मंडल के सदस्यों के द्वारा किया गया। उज्जैन के महान पांच पंडितों द्वारा पूजन कराया गया 12 अप्रैल शनिवार को भगवान का आकर्षक चोला श्रृंगार पंडित मूलचंद दास बैरागी द्वारा किया गया संगीत मय अखंड रामायण पाठ के समापन के बाद हनुमान जन्मोत्सव पर एक कुंडी मारुती यज्ञ का आयोजन हुआ यज्ञ समापन के बाद छोटे बच्चों द्वारा केक काटकर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया एवं महा आरती उतार कर महाप्रसादी का वितरण किया इस आयोजन में नगर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र के भक्तों ने हनुमान जी मंदिर पहुंच कर धर्म लाभ लिया। सभी भक्तों का आयोजक समिति एवं श्री गणेश सुंदरकांड मंडल के सभी सदस्यों द्वारा आभार माना गया।