
#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर समिति फुटतालाब द्वारा श्री रामनवमी महावीर जयंती एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजित किए गए सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आज यज्ञ पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारे के साथ में समापन हुआ। 6 अप्रैल से शुरू हुए इस कार्यक्रम में देवी चित्रलेखा जी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का सुंदर वचन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ आसपास के ग्राम वासियों वासियों ने श्रवण किया। सात दिवसीय इस सुंदर कार्यक्रम में प्रतिदिन भागवत कथा के साथ में विभिन्न भजन कार्यक्रम एवं विराट कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसे नगर वासियों द्वारा खूब सराहा गया। मेघनगर के इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम में स्थानियापुर तालाब पर मेला भी लगता है जिसका बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी भरपूर आनंद लिया। नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन ने सपरिवार पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सक्रिय योगदान दिया।