
नगर के नवयुवकों ने अपने हाथों से तैयार की अंजनी के लाला हनुमंत की तस्वीर
#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
12 अप्रैल शनिवार को श्री संकट मोचन मारुति नंदन मित्र मंडल के द्वारा आज श्री राम भक्त और अजर – अमर रहने वाले हनुमान जी का जन्म उत्सव बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन को लेकर भक्त मंडल द्वारा कल से तैयारी की जा रही थी , हनुमान जी की मूरत का मनमोहक श्रृंगार किया गया जो की आकर्षण का केंद्र रहा ,माताजी गली वाले हनुमान मंदिर को रंगीन लाइटों और पुष्पों से सजावट कर मंदिर को तैयार किया गया , ब्रह्म मुहूर्त में श्री हनुमान मंदिर पर आयोजन समिति द्वारा पूजन पाठ कर सुंदरकांड और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तत्पश्चात जुलूस के दौरान नगर में बैंड बाजों पर छम छम नाचे वीर हनुमाना… जैसे मधुर भजनों की प्रस्तुति दे कर और हाथों में पवन पुत्र हनुमान जी की तस्वीर व भगवा ध्वज लहराते हुवे जय श्री राम जय हनुमान जी के जयघोष लगाते हुवे नगर के प्रमुख मंदिरों पर चोला चढ़ा कर भगवा ध्वज लगाते हुवे ओर श्रीफल चढ़ाते हुवे भव्य जुलूस निकाला गया।
इस हनुमान जन्मोत्सव पर नगर के दो होनहार युवक दीपक चौधरी और दीपक प्रजापत ने अपने हाथों से श्री हनुमान जी की तस्वीर तैयार कर अपनी कला को जाहिर किया।
भव्य जुलूस के समापन पर नगरवासियों ओर आयोजन समिति के द्वारा अंजनी के लाला श्री हनुमान जी की महाआरती उतारी गई और भक्तों को छप्पन भोग की महा प्रसादी वितरण की गई। इस अवसर पर नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई ।