
#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
मेघनगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं मेघनगर पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोनगरा, भाई नरेन्द्र सिंह (संजु) के पिता श्री मुकेन्द्र सिंह सोनगरा के निधन का समाचार सुनते ही नगर में शोक छा गया सोनगरा मिलन सार संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी थे आपका एक सपना था के नगर में भिक्षावृत्ति बंद हो इसी उद्देश्य को लेकर राम रोटी अणु दरबार में निराश्रित लोगों के लिए भोजन शाला में काफी दिनों तक अपनी सेवाएं देते रहें ओर वर्तमान में प्रति दिन मोहल्ले में घुम कर स्वान को रोटी खिलाने का कार्य कर रहे थे दिनांक 9 अप्रैल को अचानक सिने में दर्द होंने ओर हृदय गति रुकने से निधन हो गया ।
सोनगरा को 10 अप्रैल को उनके निजी निवास से शव यात्रा निकाली गई जिसमें सेंकड़ों कि संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक समाज सेवी एवं पत्रकार सामिल हुए शामिल सभी लोगों ने मुक्तिधाम पर दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।