
#Jhabuahulchul
विशेष संवादाता जितेंद्र बैरागी की रिपोर्ट
झाबुआ जिले के गांव मातापाड़ा में थांदला पेटलावद के बीच स्थित टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांवों को टोल फ्री किए जाने की मांग को लेकर विधायक प्रतिनिधि ने गुड्डू मुनिया एवं कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने टोलकर्मी को आवेदन देकर आसपास के गांव को टोल टैक्स में नियम अनुसार राहत देने की मांग।
एक ही दिन में दो बार काटा टोल….!
थांदला विधायक प्रतिनिधि गुड्डू मुनिया ने कहा जब हमने टोलकर्मी के खिलाफ आवाज उठाई तब कर्मचारियों ने आसपास के ग्रामीण कृषि संबंधित एवं अन्य कामों से हाईवे से होकर पेटलावद पहुंचने वाले वाहनों के कागज एवं आधार कार्ड जमा करवाने की बात कही। तो अब तक टोल कर्मियों ने आसपास के गरीब आदिवासियों से 1 दिन में दो बार आने-जाने की पूरी राशि वसूल ते वक्त उनको उक्त जानकारी क्यों उपलब्ध नहीं कराई। जबकि यह लोग यहा से खेती-बाड़ी के काम से अपने वाहनों से रोज गुजरते हैं।
ना ही संबंधित योजनाओं का कोई टोल बूथ पर कोई बोर्ड लगा है। जिससे ग्रामीण पढ़कर अपने वाहनों के कागज जमा करवा सके। और सरकार द्वारा दी गई छूट का लाभ ले सकें।
विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहना कि पहले ही खेती बाड़ी करना इस दौर में बहुत महंगा हो चुका है। फिर गरीब आदिवासियों खेती संबंधित काम से इस मार्ग से गुजरेंगे खाद बीज लाने के लिए तो क्या बार-बार टोल टैक्स ही भरते रहेंगे।