
#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
सारंगी नगर की शांत माहोल में जहर घोलने वाले वर्ग विशेष के लतीफ हुसैन पिता मोहम्मद हुसैन नोडा द्वारा आए दिन लड़ाई झगड़ा कर नगर में धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की जा रही थी जिसकी सूचना ग्राम वासीयों द्वारा एवं हिन्दू संगठन द्वारा सारंगी चौकी प्रभारी बृजेन्द्र सिंह छाबरिया को चौकी पर उपस्थित हो कर दि गई, जिस पर से सारंगी चौकी प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए दिनांक 4/4/25 को आरोपी को गिरफ्तार करते हुए धारा170 बी एन एस लोक शांति भंग करने की कार्यवाही की गई ओर जिसे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को झाबुआ जेल भेजा गया।