
#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
खवासा में हनुमान कथा व दिव्य दरबार का भव्य आयोजन किया जाएगा। खवासा की धर्म प्रेमी जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा हे , समिति के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर पिले चावल देकर कथा में पधारने का निमंत्रण दिया जा रहा है, जिसमे कथा वाचक पं श्री श्रीधर बैरागी गड़ावदिया बालाजी धाम द्वारा 25 से 29 मार्च तक प्रतिदिन रात्रि में 11 बजे से 3 बजे तक संगीतमय श्री हनुमान कथा का वाचन किया जाएगा, उसके पश्चात दिव्य दरबार प्रतिदिन शाम 5:00 बजे से रात्रि 7:00 बजे तक जिसमे आज दिनांक 25 मार्च मंगलवार को प्रातः 9 बजे की कलश यात्रा श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से कथा स्थल तक निकाली जाएगी।