
#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
शुभ मुहूर्त में नगर की सुहागिन महिलाएं हनुमान मंदिर स्थित पीपल वृक्ष के नीचे दशा माता की पूजा-अर्चना करने पहुंची दशा माता का व्रत सुहागिन महिलाओं द्वारा घर , परिवार की दशा सुधारने, पति की लंबी उम्र तथा परिवार में सुख-शांति व समृद्धि बनाए रखने के लिए किया करती हैं
पूजा संपन्न होने के बाद महिलाएं समूह बनाकर दशा माता की कथा सुनती है
महिलाएं सोलह श्रृंगार कर नए वस्त्र व आभूषण धारण कर, पूजा की थाली लेकर पीपल वृक्ष की पूजा के लिए पहुंचीं। परंपरा के अनुसार, वृक्ष के चारों ओर सूत का धागा हाथ में लेकर परिक्रमा करती है सूत के धागे को गले में पहनती हे। पंडित राधेश्याम जोशी द्वारा द्वारा दशा माता की कथा सुनाई गई। पूजा-अर्चना के पश्चात महिलाएं महिलाएं अपने घर खुशी-खुशी लौटी घर पहुंच कर महिलाओं ने झाड़ूओं की पूजा कर मां लक्ष्मी से घर में अन्न, धन्न परिवार में सुख शांति के लिए प्रार्थना की।