
#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
लेबड़-नयागांव फोरलेन पर ग्राम खंडीगारा के पास हुए सड़क हादसे में रायपुरिया की रहने वाली लेडी डॉक्टर डॉ. नीलम निनामा उम्र (31) वर्ष पति वैभव निनामा की मौके पर ही मौत हो गई। वे धार जिला अस्पताल में जीडीएमओ पद पर कार्यरत थीं और किसी कार्य से कानवन जा रही थीं।
रविवार शाम ट्रक (आईसर एमपी 09 जीएच 1962) की टक्कर से उनकी स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और सिर में गंभीर चोट आने से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
डॉ. नीलम की मौत की खबर से रायपुरिया में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसियों ने बताया कि वे बेहद मिलनसार थीं और साधारण व्यवहार के कारण सभी के दिलों में खास जगह रखती थीं। उनके निधन से गांव और परिवार में मातम छाया है। उनका मायका बामनिया में है, और दोपहर में अंतिम संस्कार पंपावती नदी के तट पर किया जाएगा।