
#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
मधु कन्या नदी के तट पर स्थित मां दशा के पर्व को बड़े उत्साह से मनाया। इस दशा माता पर्व पर सुहागिनों माता बहनों द्वारा सज धज के अतिप्राचीन पीपल रूपी वृक्ष (भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी जी) के सम्मुख बैठ कर सच्चे मन से पूजन अर्चन कर, 10 बार परिक्रमा की गई , इस व्रत पर कच्चे सूत के धागे में गठान बांध कर,पूजन कर गले में धारण कर लिया गया इस व्रत पर माताओं द्वारा उपवास कर विधि विधान से पूजा पाठ कर अपने घर, परिवार की सुख, शांति और समृद्धि में वृद्धि हो इस मनोकामना के साथ पूजन किया गया और दशा मां व्रत कर महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप में परिक्रमा लगाई गई । दशा माता पर्व पर कथा वाचिका श्री मति अनिता राम जोशी द्वारा सभी माताओं बहनों को बारी बारी से मां दशा की कथा का श्रवण कराया गया और सभी को आशीर्वाद प्रदान किया गया । इस अवसर पर नगर की व्रतधारी समस्त माताएं बहने उपस्थित रही ।
इनका कहना है
दशा माता का व्रत हर महिला को करना चाहिए इस व्रत के करने से घर की बिगड़ी हुई दशा और दिशा सुधर जाती है इस व्रत का सनातन धर्म में बढ़ा ही महत्व हैं
श्री मति अनिता
राम जोशी
दशा मां कथा वाचिका