
#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
नगर में 18 मार्च को रात्रि में गरबा ग्राउंड पर श्याम प्रेमियों द्वारा फाग महोत्सव का आयोजन रखा गया है जिसमें बाबा खाटू श्याम वाले का भव्य दरबार सजाया जाएगा ।बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा । इस आयोजन में अपनी मधुर वाणी से सबको मनमोहित करने पधार रहे इटारसी भोपाल की प्रसिद्ध गायिका बहन कृतिका मालवीय और सुप्रसिद्ध भजन गायक रोहित यादव धार एवं संगीत सेवा की प्रस्तुति देने आ रहे है धार जिले के प्रसिद्ध प्रवीण म्यूजिकल ग्रुप अहमद बोला द्वारा दी जाएगी । इस आयोजन में इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा और धमाल का आयोजन रखा गया है।
नगर ओर आसपास के सभी श्याम प्रेमियों से आग्रह है इस आयोजन में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए ओर बाबा के फाग महोत्सव के पुण्य का लाभ लेवे ..जय श्री श्याम..!