
#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
मार्च के प्रथम सप्ताह से झाबुआ जिले के विश्व प्रसिद्ध भगोरिया पर्व की शुरुआत होगी 8 मार्च को मेघनगर में भगोरिया मेले का आयोजन होगा जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण जन एकत्रित होकर भगोरिया मेले का आनंद लेते हैं। गौरतलब है की जिले के जनप्रतिनिधि उक्त आयोजन में पारंपरिक वेशभूषा में सम्मिलित होते हैं ।मेला आयोजन को लेकर थाना प्रभारी मेघनगर द्वारा थाना परिसर में एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें मेले से संबंधित परामर्श नगर के गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों से लिए गए विशेष रूप से मेला स्थल को लेकर अलग-अलग मत आ रहे थे परंतु अंत में हमेशा की तरह दशहरा मैदान पर ही झूले स्थापित करने को लेकर सहमति बनी। मेले की तैयारी एवं किसी भी तरह की अप्रिय घटना की रोकथाम हेतु आवश्यक निर्देश अनु विभागीय अधिकारी रितिका पाटीदार द्वारा तहसीलदार , थाना प्रभारी , नगर परिषद एवं जनपद पंचायत को दिए गए।