
#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
नगर परिषद मेघनगर का अमला आज दलबल के साथ मेघनगर के औद्योगिक क्षेत्र पहुंचा। मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र की 87 फैक्ट्री को नगर परिषद मेघनगर द्वारा फायर सेफ्टी मानकों को लेकर फायर एनओसी प्रस्तुत करने हेतु दिनांक 3 अप्रैल 2024 को आदेशित किया गया था जिसको लगभग 11 महीने बीत जाने के बाद आज दिनांक तक कारखाना मालिकों द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई और ना हीं अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया।
कारखाना मालिकों द्वारा उचित कार्रवाई नहीं करने से विनी इंडस्ट्रीज, अंकित एंटरप्राइजेज एवं राठौर फार्मा पर मेघनगर नगर परिषद के शीतल जैन (लेखपाल) एवं सुरेश गंणावा (उप यंत्री) के द्वारा कारखाना को सील करने के कार्रवाई संपन्न की गई। श्री जैन ने बताया की कार्रवाई सतत जारी रहेगी एवं में समस्त कारखाने सील किए जाएंगे जिनके द्वारा फायर NOC प्रस्तुत नहीं की जाएगी।