
#Jhabuahulchul
झाबुआ डेस्क। भारतीय मजदूर संघ (मध्य क्षेत्र) की 70वीं क्षेत्रीय बैठक 9-10 मार्च को मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर, डोंगरगढ़ में आयोजित की गई। बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ प्रदेश के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री सुशील किरवय ने श्रमिकों के हितों और असंगठित क्षेत्र में हो रहे शोषण को समाप्त करने के उपायों पर गहन चिंतन किया। उन्होंने कहा कि मजदूरों के कल्याण के लिए संघ लगातार सरकार को अवगत कराता रहा है, जिससे वे लाभकारी योजनाओं का सही लाभ प्राप्त कर सकें। इसी क्रम में, किसान और श्रमिकों तक सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से पहुंचाने के तरीकों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री श्री सोमजी भूरिया एवं वनवासी, कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
सभा के समापन पर “भारतीय मजदूर संघ अमर रहे” के नारों के साथ श्रमिक एकता का संकल्प लिया गया।