
#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
खवासा क्षेत्र में कई दिनों से घूम रहे एक विक्षिप्त युवक को आखिरकार उसके परिजनों से मिलवा दिया गया। गांव के एक जागरूक नागरिक भानु प्रताप सिंह गहलोत की नजर जब इस युवक पर पड़ी, तो उन्होंने उसकी दयनीय स्थिति को देखते हुए उसकी मदद का संकल्प लिया।
भानु प्रताप सिंह ने पहले युवक को भोजन कराया, फिर स्नान करवाकर उसे साफ-सुथरे कपड़े पहनाए और उसकी दाढ़ी कटवाई। जब उसकी मानसिक स्थिति कुछ सामान्य हुई, तो उन्होंने उससे उसके घर-परिवार की जानकारी पूछी। युवक अपना नाम और गांव याद नहीं कर पा रहा था, लेकिन उसे अपने भाई का मोबाइल नंबर याद था।
भानु प्रताप ने तुरंत उस नंबर पर संपर्क किया, जिससे पता चला कि युवक का नाम मिनती राव, पिता श्री राम विलास है और वह उत्तर प्रदेश के सारा बस्ती, इलाहाबाद का रहने वाला है। युवक करीब दो माह से लापता था और उसके परिवारजन उसकी तलाश में भटक रहे थे। जब भाई को सूचना मिली कि उसका भाई सुरक्षित है, तो उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
परिजन युवक को लेने के लिए खवासा पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि यह युवक जिले के विभिन्न गांवों में भटकते हुए यहां तक पहुंचा था। भानु प्रताप सिंह गहलोत के इस मानवता भरे कार्य की सभी लोग सराहना कर रहे हैं।