
#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
आज सुबह छः से सात बजे की बीच हुई रतलाम रोड पर आगजनी की घटना। मे करीब 4 मोटरसाइकिल तेयार ओर एक मोटरसाइकिल खुली हुई रखी थी। दुकान में पार्ट्स के साथ फर्नीचर,आइल, जलकर पूरी तरीके से राख हो गया। एक स्क्रू तक नहीं बचा। आग से पत्तरे की दुकान गर्म होकर लाल हो गई थी। जिससे पड़ोस में क्लीनिक का सामान भी चपेट में आ गया।
जिस दुकान में आग लगी, उसके पास में खाली जगह पर कचरा इकट्ठा कर आग जलाई जाती है। फिलहाल चर्चा में उसी को आग लगने का मुख्य कारण माना जा रहा है।
दुकान करीब 7 से 8 साल पुरानी बताई जा रही है। दुकानदार ने अभी-अभी 50000 का लोन लेकर दुकान में सामान भरा था। इस आगजनी की घटना से पूरा परिवार सदमे में हैं।