
#Jhabuahulchul
झाबुआ डेस्क। थाना कोतवाली पुलिस ने एडवोकेट अर्जुन डामोर की सड़क दुर्घटना के अज्ञात आरोपी को मात्र 48 घंटे में ट्रेस कर गुजरात के आनंद जिले से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, आरोपी वाहन भी जब्त कर लिया गया है।
घटना विवरण
14 मार्च 2025 को दोपहर 12:30 से 1:00 बजे के बीच देवझिरी फाटा फोर लेन पर एडवोकेट अर्जुन पिता मांगु डामोर (निवासी भीमपुरी, थाना काकनवानी) को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। इस मामले में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 187/2025 धारा 106 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई।
जांच के दौरान दत्तीगांव टोल नाके से लेकर घटना स्थल तक गुजरने वाले सभी वाहनों की सूची बनाई गई। अन्नपूर्णा ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में मृतक को टक्कर मारने वाली कार क्षतिग्रस्त हालत में गुजरती हुई दिखी। फुटेज में कार का नंबर GJ23CE8611 (स्विफ्ट कार) स्पष्ट हुआ।
आरोपी की गिरफ्तारी
कार नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया गया और पुलिस टीम ने गुजरात के आनंद जिले में जाकर आरोपी नयन पिता प्रभात सिंह (उम्र 22 वर्ष, निवासी भानपुरा, गुजरात) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वाहन भी जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी रमेश चंद्र भास्करे, सहायक उपनिरीक्षक राजेश गुर्जर, आरक्षक गणेश और आरक्षक चंद्रभान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ी है।