झाबुआटॉप न्यूज़थांदलादिल्ली NCRपेटलावद
आदिवासी कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने संभाला पदभार…!

#Jhabuahulchul
नई दिल्ली@आयुष पाटीदार
आज दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आदिवासी कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने पदभार ग्रहण किया, इस महत्वपूर्ण अवसर पर एसटी, एससी, ओबीसी और माइनॉरिटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक श्री के. राजू जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
पदभार ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवाजीराव मोघे जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे , और उन्होंने अपने आशीर्वचनों से नई जिम्मेदारी संभालने वाले अध्यक्ष का उत्साहवर्धन किया।
नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आदिवासी समाज के हक, सम्मान और अधिकारों की लड़ाई को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय की बेहतरी के लिए सतत प्रयास जारी रहेंगे और उनकी समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा।